Hello friends, आज मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपने कंप्यूटर में कही भी अगर Hindi typing करना चाहतें हैं तो कैसे कर सकते हैं जैसा की आप सब को पता है की इंडिया एक हिंदी भाषी देश है यहां ज्यादातर लोग हिंदी बोलते हैं और समझते हैं लकिन जब कंप्यूटर या mobile की बात आती है तो वो सोचते लगते हैं की इसमें मैं हिंदी कैसे लिख सकता हूँ तो आप सभी दोस्तों की सुविधा के लिए मैंने ये पोस्ट बनाया है जिसमें मैं आप को बताने वाला हूँ की हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं |
GOOGLE ने इस प्रॉब्लम का solution निकाला है अपने एक tool जिसका नाम है Google Input Tools जिसकी सहायता से कोई भी जिसको computer की थोड़ी बहुत भी जानकारी है आसानी से हिंदी typing कर सकता है | अगर आप भी अभी तक Google Input Tools के बारे में नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से आप भी सीख जायेंगे की इसको कैसे use करना है इसको कैसे install करना है ?
Google Input Tools एक typing tool है जिसकी सहायता से कोई भी अपनी भाषा में कही भी कुछ भी लिख सकता है जैसे Facebook,Twitter,Instagram,Browser,Ms Office इत्यादि| Google Input Tools अभी 22 भाषाओं में उपलब्ध है| इसके लिए आपको नीचे दिए गए options को ध्यान से देखना है
Computer में Google Input Tools कैसे install करते हैं?
1) सबसे पहले आपको यहाँ दिए गए link Google Input Tools पर क्लिक करके Google Input Tools download कर लेना है|
2) आपसे password मांगेगा आपको 466453 password डाल देना है।
3) setup download हो जाने के बाद आपको उसपे double click करना है|
4) install हो जाने के बाद आपके सामने ऐसा स्क्रीन आएगा और आपसे अपने system को restart करने के लिए कहेगा तो आपको restart कर लेना है|
5) अब आप अपने taskbar पर ENG दिखेगा|
6) ENG पर click करके आप अपनी भाषा बदल सकते हैं इसके लिए आप windows + space शॉर्टकट भी use कर सकते हैं |
7) अब आप जैसे ही लिखना शुरू करेंगे Bharat लिखते ही भारत लिखा आ जायेगा |
तो देखा आपने है ना कमाल का trick.
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ share जरूर करें ताकि ज्यादा से लोगों तक ये जानकारी पहुंचे और वो उसका फायदा उठा सकें| आप हमें Facebook,Twitter,Instagram,YouTube पर भी follow कर सकते हैं|
password kya hai
ReplyDeleteplease go through the post again
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete